अब हमे जाना था हेमिस की ओर। मगर उसके पहले रास्ते में ड्राइवर जिम्मी ने पूछा- ‘’वो स्कूल देखना है आपलोगों को जहाँ थ्री इडियट की शूटिंग हुई थी।” हमने कहा- “हाँ, देखते चलते हैं।” हमारी दिलचस्पी तो थी ही स्कूल देखने के लिए। फिल्म का अंतिम भाग यहीं फिल्माया गया था।
कुछ ही देर में हम स्कूल के बाहर थे। हमारे जैसे कुछ और लोग भी अंदर जा रहे थे। बहुत खूबसूरत साफ परिसर। ज्ञात हो कि इस स्कूल को 2009 में विश्वस्तर का सबसे प्रेरणादायक निर्माण होने के लिए 'ब्रिटिश काउंसिल फॉर स्कूल एनवायरॉनमेंट' पुरस्कार मिला है। आगे बाईं तरफ नरोपा फोतांग नाम का मठ है। हमने दूर से उसकी तस्वीर ली।
आगे बढ़ने पर पाया कि बच्चे अपने कक्ष में पढ़ाई कर रहे थे। इस स्कूल का नाम है 'द्रुक व्हाइट लोटस स्कूल'। इसे थ्री इडियट फ़िल्म के बाद से रैंचो स्कूल कहा जाने लगा है। 2010 में बादल फटने के बाद यह स्कूल पूरी तरह बर्बाद हो गया था ,परंतु आमिर खान और सेना के सहयोग से फिर से यह सुचारू रूप से चलने लगा है।
आगे बढ़ने पर पाया कि बच्चे अपने कक्ष में पढ़ाई कर रहे थे। इस स्कूल का नाम है 'द्रुक व्हाइट लोटस स्कूल'। इसे थ्री इडियट फ़िल्म के बाद से रैंचो स्कूल कहा जाने लगा है। 2010 में बादल फटने के बाद यह स्कूल पूरी तरह बर्बाद हो गया था ,परंतु आमिर खान और सेना के सहयोग से फिर से यह सुचारू रूप से चलने लगा है।
क्रमश:- 16
No comments:
Post a Comment