अब हर रोज
ढलती शाम को
बढ़ने लगी है
हवाओं में खुनकी
जैसे तुम कभी
हौले-हौले
समाने लगे थे
मन में
और मन को
पता भी नहीं चला था
इस बार की
सर्दी
ठिठुराएगी बहुत
ओस ने
शुरू कर दिया है
ढलते शाम ही
धरती को ढकना
जैसे
मेरी चेतना पर
कभी तुम
छा जाया करते थे
जिंदगी में आने वाला
सर्दियों का मौसम
हर बरस
बर्फ के फाहों सी
सफ़ेद नरम संवेदनाएं
लेकर
मन विभोर करने
नहीं आता
कभी-कभी
अलाव नहीं
दिल के चराग जला
दूर करनी होती है
दरिमयां फैली शीतलता
बात मानो मेरी
इस बरस तुम
गुजरे लम्हात के
रेशे से बुन
एक नई चादर
बना लेना
और
ठंड से कांपती
रातों को
यादों के गर्म लिहाफ़
पहना देना
यकीनन
कुछ न कुछ बचा रहेगा
इस चादर तले....
तस्वीर--साभार गूगल
9 comments:
भावो को खुबसूरत शब्द दिए है अपने...
आपको यह बताते हुए हर्ष हो रहा है के आपकी यह विशेष रचना को आदर प्रदान करने हेतु हमने इसे आज के ब्लॉग बुलेटिन - हंसी के फव्वारे पर स्थान दिया है | बहुत बहुत बधाई |
खूबशूरत भावों का संचरण है श्रृंगार है विप्रलंभ है ,जो भी है अनुभूति की पराकास्ठा है
सुंदर रचना के लिये ब्लौग प्रसारण की ओर से शुभकामनाएं...
आप की ये खूबसूरत रचना आने वाले शनीवार यानी 19/10/2013 को ब्लौग प्रसारण पर भी लिंक की गयी है...
सूचनार्थ।
वाह जी बढ़िया है
Very nice
प्यार भरी बहुत सुन्दर रचना |
मेरी नई रचना:- "झारखण्ड की सैर"
बहुत सुंदर
अनुभूतियों के धागों से बुनी सुन्दर चादर |
नई पोस्ट महिषासुर बध (भाग तीन)
latest post महिषासुर बध (भाग २ )
Post a Comment