Sunday, July 13, 2008

एक प्रश्‍न


एक प्रश्‍न
कुरेदता है बार-बार
कि‍ जब समय
इतना परि‍वर्तनशील है
तो क्‍यों
अपने दुख-दर्द को
बांटता है आदमी,,,,
परि‍णति‍
कुछ भी नहीं
फि‍र उजालों से छि‍पकर
क्‍यों रोता है आदमी।

10 comments:

अबरार अहमद said...

सही कहा आपने। बधाई।

Udan Tashtari said...

Gahri abhivyakti.

vipinkizindagi said...

अब के बरस वक़्त है,
एक मेहमां की तरह,
मेरा वज़ूद भी है,
एक टूटे हुए तारे की तरह,
वो चला गया यूं आकर,
हवा के एक झोंके की तरह,
सफ़र लम्बा है मगर,
मिलेगी मुझको वो एक मंज़िल की तरह,
अब के बरस वक़्त है,
एक मेहमां की तरह,

मेरा ब्लॉग भी देखे
सेटिंग्स मे जाकर वर्ड वेरिफिकेशन हटाए टिप्पणी देने में आसानी होगी

Vinay said...

क्योंकि मनुष्य हृदयहीन नहीं जब तक आत्मसम्मान या शंका की बात न हो!

vipinkizindagi said...

achchi rachna

art said...

sundar

राजीव थेपड़ा ( भूतनाथ ) said...

हा...हा..हा..हा..हा...रोना तो अंधेरों में ही होता है रश्मि जी........उजाले तो खुशियों के लिए होते है....है ना.....??

संजय पाराशर said...

इन उजालों - अंधेरों !!! रोने - हंसने के चलते जीवन क्षण -क्षण आगे की और सरकता रहता है !!! वरन उनसे भी पूछिए जो पत्थर बन कर इन फिलीग्स से परे हो गये है !!!

राजीव थेपड़ा ( भूतनाथ ) said...

कविता भी है और प्रश्न भी.....
और उत्तर भी छिपा है इसी में
उत्तर की तलाश तो अपन नहीं करेंगे
कविता में मगर कोई गहन बात है....!!

पुरुषोत्तम पाण्डेय said...

वाह.