कल ही तो पूछा था
पानी पिलाते हुए
कैसा लग रहा आज ?
हमेशा की तरह
मुस्कुराकर
फुसफुसाती सी
आवाज़ में बोले
अच्छा ....!
आँखें मूँदे देख
बदहवासी में थामा हाथ
जो ठीक
कल की तरह ही गर्म था
झिंझोड़ दिया
इतना क्यों सोते हैं आप
उठिए, कि सब रोते हैं ...!
हवा से हिलते थे कपड़े
बार-बार हाथ लगाती सीने पर
कोई स्पंदन, कोई धड़कन
हाथों में थामा हाथ
धीरे-धीरे बर्फ़ की तरह
ठंडा होता गया ..
इन दिनों ऐसे ही सोते थे वो
लगातार,
माँ कहती दवाओं के असर से
उनींदे रहने लगे हैं
तुम्हारी आवाज़ सुन उठेंगे
ज़रा ज़ोर से आवाज़ दो ...
कितने ज़ोर से
लगा रही हूँ आवाज़
पापा...पापा !
रोती जाती हूँ बेतहाशा
पापा ....आज आप उठते क्यों नहीं?
बहुत सुंदर!
ReplyDeleteआपकी इस प्रविष्टि् की चर्चा कल रविवार (09-08-2020) को "भाँति-भाँति के रंग" (चर्चा अंक-3788) पर भी होगी।
ReplyDelete--
हार्दिक शुभकामनाओं के साथ।
सादर...!
डॉ.रूपचन्द्र शास्त्री 'मयंक'
--
ReplyDeleteकितने ज़ोर से
लगा रही हूँ आवाज़
पापा...पापा !
रोती जाती हूँ बेतहाशा
पापा ....आज आप उठते क्यों नहीं?
एक दिन पापा ऐसे ही सो जाते है कितना भी आवाज़ दो जागते ही नहीं,हृदयस्पर्शी सृजन रश्मि जी
सुन्दर..
ReplyDeleteपिता की जगह कोई नहीं ले सकता है। यादें रह जाती हैं। धैर्य रखें।
ReplyDeleteबहुत ही हृदयस्पर्शी सृजन ।सही है ,पिता की जगह कोई नहीं ले सकता ।
ReplyDeleteसुन्दर
ReplyDeleteभाव विभोर करती अति सुन्दर रचना !
ReplyDeleteमर्म स्पर्शी रचना।
ReplyDelete