अज्ञान तिमिर का हटा, ज्ञान ज्योत जलाने आया है !
हे शारदा , हे ज्ञानदा यह अलख जगाने आया है !
वसंत पंचमी के अवसर पर नेह नवल बरसाया है !
भाव भीनी आशीषों से हम सबका हृदय हरषाया है !!
अज्ञान तिमिर को हटा ज्ञान, ज्योत जलाने आया है !1!
कर सकूं स्मरण मात्र भी ,शक्ति नहीं वो ज्ञान नहीं !
लिख सके लेखनी स्तुति यह किंचित भी आसान नहीं !
निज उपासना के भाव से ये शब्द हैं ,सुर तान नहीं !
स्नेह आशीष की आशा में यह करपात्र फैलाया है !!
वसंत पंचमी के अवसर पर नेह नवल बरसाया है !
अज्ञान तिमिर का हटा ज्ञान , ज्योत जलाने आया है! 2 !
प्रकाशित हो उठा मन दीप - प्रज्जवलित बाती से !
हैं प्रसन्न वदन हम शिशु दल आपकी इस ख्याति से !
निस्संदेह स्व को खोजा हमने आपकी इस थाती से !
नेह पगी वल्लरियों से माँ ज्ञान संकुल सजाया है !!
वसंत पंचमी के अवसर पर नेह नवल बरसाया है !
अज्ञान तिमिर काा हटा ज्ञान, ज्योत जलाने आया है !3 !
मिले मातृवत स्नेह माँ की मूरत को मैं नमन करूँ !
लाखों ने लिखना सीखा उन्हें अर्पित शब्द सुमन करूँ !
ज्ञानगंग सी बस आप बहो मैं अंजुरी भर आचमन करूँ !
वो नमन स्नेह का मात सदा अपने उर में दर्शाया है !!
वसंत पंचमी के अवसर पर नेह नवल बरसाया है !
अज्ञान तिमिर को हटा ज्ञान, ज्योत जलाने आया है !4 !
आज पूजन के बाद की तस्वीर
7 comments:
दिनांक 02/02/2017 को...
आप की रचना का लिंक होगा...
पांच लिंकों का आनंद... https://www.halchalwith5links.blogspot.com पर...
आप भी इस प्रस्तुति में....
सादर आमंत्रित हैं...
धन्यवाद
सुन्दर वंदना ।।।।
मेरा भी नमन माँ शारदा को !
बहुत सुन्दर ....
सुन्दर।
अच्छी कृति ! प्रस्तुत करने हेतु धन्यवाद.
Post a Comment