Tuesday, May 24, 2016

तुम्‍हें वहां तक ले चलूं...



एक सड़क
जो जाती है वहां तक
जहां चूमते हैं बादल जमीं को
आओ
एक बार मैं तुम्‍हें वहां तक ले चलूं
जहां नीले पहाड़ हैं
और उसके पीछे बादलों का गांव
वक्‍त बीतने दो
मेरा बसेरा उसी गांव में होगा
कभी आना चाहो
तो राह की हरि‍याली से पूछना
उसे पता होता है
काले बादलों के घर का पता
जहां बूंदे
दोनों बाहों में समेटे पहाड़ खड़ा होता है
हर प्रेमि‍ल हृदय में बरस जाने को
आओ
एक बार मैं तुम्‍हें वहां तक ले चलूं
जि‍स गांव में
घनेरे काले बादलों का डेरा है........

दो दि‍न पहले ली थी रांची-ओरमांझी के बीच ये तस्‍वीर

1 comment:

  1. बहुत खूब ... प्रेम का बसेरा भी वहीं है ...

    ReplyDelete

अगर आपने अपनी ओर से प्रतिक्रिया पब्लिश कर दी है तो थोड़ा इंतज़ार करें। आपकी प्रतिक्रिया इस ब्लॉग पर ज़रूर देखने को मिलेगी।