Sunday, June 14, 2015

ख़ुश्क फूल की बगावत है वो......



भूल तो जाऊँ कि अब कहाँ जरूरत है वो । 
कैसे भुलाऊँ कि मेरी पहली मुहब्बत है वो ।।

भीड़ में हरेक धड़ पर तेरा ही चेहरा है ।
अफ़सोस शर्मिन्दा नहीं बे-मुर्रवत है वो ।।

रात ज़हन में इक लम्स मचलता ही रहा ।
तू था या उनींदी रात की शरारत है वो ।।


शेर कहती है नदी तुमको अचंभा क्यूँ ।
उस पेड़ को हरा रखने की रवायत है वो ।।


तुझे मुआफ़ किया पर इतना जान ले ।
पूजा से ख़ुश्‍क फूल की बगावत है वो ।।


1 comment:

डा0 हेमंत कुमार ♠ Dr Hemant Kumar said...

खूबसूरत अभिव्यक्ति रश्मि जी।