Tuesday, March 18, 2014

'दो मि‍नट' वाला प्‍यार


बस... दो मि‍नट
फटाफट
इंस्‍टेंट फूड की तरह
इन दि‍नों
होता है प्‍यार
देखा....कहा....पूछा
और हो गया
न बीज
न पौधा
न कोंपल खि‍लते हैं
बस....
लहलहाने लगता है प्रेम का पौधा
और जो
मन मुताबि‍क न हो
कुछ तो
फि‍कर कैसी....
कई और ब्रांड है न
चल...
उसे ट्राई कि‍या जाए
गुजरे पर खाक डालो
और नि‍कल जाओ आगे
भाई
इक्‍कसवीं सदी है न
सब कुछ
सब कोई
है जल्‍दी में...
बस....दो मि‍नट
फटाफट...........।

तस्‍वीर...साभार गूगल 

8 comments:

ANULATA RAJ NAIR said...

:-) बस फटाफट.......

बढ़िया है!!सटीक है!!!

सस्नेह
अनु

dr.mahendrag said...

इंस्टेंट प्यार,इंस्टेंट शादी,व इंस्टेंट तलाक,सब कुछ इंस्टेंट हो गया है इंस्टेंट फ़ूड खा कर। कहावत भी तो है जैसा जो खाये तन , वैसा ही हो जाये मन।
सुन्दर कृति हेतु धन्यवाद ,रश्मिजी

वाणी गीत said...

फिर जैसे फटाफट वाला खाना पेट खराब करता है , फटाफट वाला प्रेम जिंदगी बिगाड़ता है :)

nayee dunia said...

achha hi hai naa ! jaldi se bana aur bulbula sa fut bhi gaya ....baat khatm ...:)))

Kailash Sharma said...

समय के साथ बदलता प्यार...बहुत सटीक रचना...

डॉ. दिलबागसिंह विर्क said...

आपकी इस प्रस्तुति का लिंक 20-03-2014 को चर्चा मंच पर दिया गया है
आभार

Dr ajay yadav said...

unlimited-potential
दो मिनट का प्यार ,
बड़ा आम सा हो गया हैं ,
बड़ा चीप सा हो गया |
डॉ अजय

संजय भास्‍कर said...

बदलता प्यार...बहुत सटीक रचना...