रोता रहा वो
बिलख-बिलख कर
कहता रहा...
मुझे रहने दो
अपने पास
दूर नहीं जाना
मान जाओ आज भर
मेरी बात
वो सब करूंगा मैं
जो आपको पसंद है..
मगर मेरा कठोर हृदय
नहीं पसीजा
रोता रहा वो
देखता रहा पलट-पलट कर
नम आंखों से
और मैं
देखती रही....जाते हुए.....
(बेटे अभिरुप को कल जबरदस्ती स्कूल भेजने के बाद अपराधबोध में डूबी मैं.)
बेटा प्यारा है। उसका नाम 'अभिरुप' बहुत संस्कृतनिष्ठ, सुन्दर है। और आपका अनुभव जो आपने कविता बना कर प्रस्तुत किया बहुत मारक है। एक तरफ बच्चों को सहीमार्ग पर लाने के लिए उन्हें डांटने-डपटने,पीटने पर अपराध-बोध से ग्रसित होना और दूसरी तरफ उनके भोले मुख से आंसुओं को टपकते देख कर उस पर पसीजना। वाकई ऐसे में तो मैं अपने आप को एक प्रकार से बेकार ही महसूस करता हूँ। आप तो तब भी संभल कर इस पर कविता कर गए।
ReplyDeletebhavi ko apne shabd de diye...
ReplyDeleteकल को जब वो काबिल बन जायेगा तब आपको स्वयं पर गर्व होगा की आपने सही समय पर अभिरूप को स्कूल भेज था .
ReplyDeleteबहुत मुश्किल है बच्चो की आँखों में आसू देखना , दिल के भावो को शब्दों की शक्ल में बहुत सुंदरता से पिरोया है, मंगलकामनाये
ReplyDeleteयहाँ भी पधारे
http://shoryamalik.blogspot.in/2013/07/blog-post_5.html
aur kal ko dekhiyega jab aap use rokengi jane se aur vo bhag kar school bus me chadh jayega . .बहुत सुन्दर भावनात्मक अभिव्यक्ति . आभार क्या ये जनता भोली कही जाएगी ? #
ReplyDeleteआप भी जानें संपत्ति का अधिकार -5.नारी ब्लोगर्स के लिए एक नयी शुरुआत आप भी जुड़ें WOMAN ABOUT MAN हर दौर पर उम्र में कैसर हैं मर्द सारे ,
ये बोझ तो उठाना ही पड़ता है .. तारे ज़मीन पर का वाक्य याद आ गया।
ReplyDeleteबच्चों की बेहतरी के लिए कई बार उन्हें दूर भी भेजना पड़ता है !
ReplyDeleteदिल के भावो को शब्दों की शक्ल में बहुत सुंदरता से पिरोया है, मंगलकामनाये
ReplyDeleteपालकों को और खासकर इस स्थिति में बच्चे के भविष्य को लेकर सीने पर पत्थर रखना ही पडता है.
ReplyDeleteकई पालक इस स्थिति वातसल्य वश में पिघल जाते हैं जिनका बच्चों पर बुरा असर पडता है, आपने मन कडा करके अच्छा काम किया.
रामराम.
मन को छू गई
ReplyDeleteबहुत सुंदर
बहुत बढ़िया
ReplyDelete