Sunday, July 28, 2013

अक्‍स तेरा ही झलकता है....


मेरे
मन के आंगन में
लगे
तुलसी के बि‍रवे को
प्रेम-जल से
सींचती रही हूं बरसों

संचि‍त कर सीने में
रखा है उस एक छुअन को
जो मेरे माथे पर 
सिंदुरी होंठों से
रख दि‍या था तुमने

मेरे प्राण, मेरे श्रृंगार
आईने में
जब भी रूप मेरा
दमकता है
आंखों के काजल से ले
हाथों की मेंहदी तक
अक्‍स तेरा ही
झलकता है.....


तस्‍वीर--साभार गूगल

3 comments:

  1. जो दिल में है ,वही चेहरे पर झलकता है !
    खूब भालो :)

    ReplyDelete
  2. सुंदर रचना

    http://shoryamalik.blogspot.in/2013/07/blog-post_29.html

    ReplyDelete

अगर आपने अपनी ओर से प्रतिक्रिया पब्लिश कर दी है तो थोड़ा इंतज़ार करें। आपकी प्रतिक्रिया इस ब्लॉग पर ज़रूर देखने को मिलेगी।