Sunday, July 14, 2013

जरूर सोचना....


रूक जाओ
जरा देर के लिए
जब लगे
प्‍यार आदत में 
तब्‍दील हो चली है
और अब यह
उतना ही सामान्‍य
रह गया है
जैसे
रोजमर्रा की बातें
तब एक बार
ठहरना
और जरूर सोचना
प्‍यार के गोमुख के आगे
कोई हिमशिला तो नहीं............


तस्‍वीर--साभार गूगल

6 comments:

  1. ब्लॉग बुलेटिन की आज की बुलेटिन बेचारा रुपया - ब्लॉग बुलेटिन मे आपकी पोस्ट को भी शामिल किया गया है ... सादर आभार !

    ReplyDelete
  2. बहुत ही खूबसूरत.

    रामराम.

    ReplyDelete
  3. वाह...
    बहुत सुन्दर बात कही....

    अनु

    ReplyDelete
  4. वाह.बहुत खूब,सुंदर अभिव्यक्ति,,,

    ReplyDelete

अगर आपने अपनी ओर से प्रतिक्रिया पब्लिश कर दी है तो थोड़ा इंतज़ार करें। आपकी प्रतिक्रिया इस ब्लॉग पर ज़रूर देखने को मिलेगी।