उदासी मेरे जैसी.....
ये उदासी मेरे जैसी है, ये प्यार तेरे जैसा हैमैं खुद को खुद से मिलने नहीं देतीतू मुझको पास अपने आने नहीं देतातेरा प्यार शीशी बंद खुश्बू, उड़ जाएगामेरा प्यार चंदन, घिसकर और महकता हैये उदासी मेरे जैसी है, ये प्यार तेरे जैसा है
तस्वीर--साभार गूगल
तेरा मेरा साथ होकर भी साथ नहीं....यही दर्दभरा भाव है इन पंक्तियों का, जो बहुत दुखदायी है।
ReplyDeleteबहुत ही भावपूर्ण एहसास,आभार.
ReplyDeleteकोमल भावनात्मक रचना...
ReplyDeleteबहुत सुन्दर और भावपूर्ण
ReplyDeleteबहुत सुन्दर और भावपूर्ण
ReplyDelete