बहुत गुस्ताख़ हो जाती है
वो रात
जो तेरे इशारे पर नहीं चलती
चांद के बहाने से
खामोश रात की तरफ
एक चुंबन उछाल दिया उसने
यूं लगा अमावस में भी
धनक फैल गई
अब समेट लो हसरतें सारी
एक मुहंबंद खूबसूरत सी थैली में
याराना है रात से
कल फिर बिछेगी बिसात
प्रेम का खेला..शह और मात
दरअसल उसने कहा था
दिन शुभ हो...शामें अच्छी
कोरी रही रात ने की मुझसे
बेइंतहा शिकायतें
मेरी हथेली में कैद है उसका चुंबन
और
दिन-रात से परदेदारी है मेरी......
तस्वीर--साभार गूगल
मेरी हथेली में कैद है उसका चुंबन
ReplyDeleteऔर दिन-रात से परदेदारी है मेरी.,,,,
वाह बहुत सुंदर अभिव्यक्ति,,,,,
recent post: कैसा,यह गणतंत्र हमारा,
अति सुन्दर ,भावपूर्ण रचना ...
ReplyDeleteसुन्दर प्रस्तुति |
ReplyDeleteशुभकामनायें आदरेया ||
वाह क्या बात है अंतिम पंक्तियों ने समा बांध दिया बहुत खूब....
ReplyDeleteचांद के बहाने से
ReplyDeleteखामोश रात की तरफ
एक चुंबन उछाल दिया उसने
यूं लगा अमावस में भी
धनक फैल गई
बहुत खूब
सुन्दर रचना !