Saturday, January 19, 2013

'मैन इन ब्‍लू'


'मैन इन ब्‍लू'
देखा
कल रात सपने में
आया था
वो
चुप्‍पा इंसान
बातों के टोकरे
उड़ेल रहा था मुझ पर
मोगरे के फूलों की तरह

फूलों की सुगंध
उसकी
बातों की तरह ही
प्‍यारी थी

सागर तट पर
डूबते सूरज और
उसके होने के अहसास की
ललाई से
दमक उठा था मेरा चेहरा

अंतहीन बातें
बि‍ना शि‍कवा
बगैर किसी वादे के
धीरे से
मेरी बि‍खरी लट को
संवार गया
और
जाते-जाते दे गया
एक 'टाइट हग'

धत्‍त..
सर्दियों में कहां खि‍लते हैं
सफेद मोगरे
और सागर तट पर
पांव चूमतीं हैं लहरें
देती नहीं
प्रगाढ़ आलिंगन
चलो...
अब सुबह हो गई...

11 comments:

रविकर said...

गजब -
जब---
जबर्दस्त

पूरण खण्डेलवाल said...

खूबसूरत !!

देवेन्द्र पाण्डेय said...

:) मन खुश हुआ।

Kailash Sharma said...

बहुत ख़ूबसूरत रचना...

रचना दीक्षित said...

यह सुबह तो कुछ अलग है. काश हर सुबह ऐसी हो. सुंदर अभिव्यक्ति.

Unknown said...

रात गई बात गई .. :-) :-)
बहुत अच्छी प्रस्तुती

Onkar said...

बहुत खूबसूरत कविता

Pratibha Verma said...

सुन्दर रचना हार्दिक बधाई...

Rajendra kumar said...

कुछ सपने भी सुहाने होते है,बहुत ही सुंदर चित्रण।

Rajendra kumar said...

कुछ सपने भी सुहाने होते है,बहुत ही सुंदर चित्रण।

डॉ एल के शर्मा said...

'मैन इन ब्‍लू'
देखा
कल रात सपने में
आया था
वो
चुप्‍पा इंसान
बातों के टोकरे
उड़ेल रहा था मुझ पर
मोगरे के फूलों की तरह..'मैन इन ब्‍लू'