'मैन इन ब्लू'
देखा
कल रात सपने में
आया था
वो
चुप्पा इंसान
बातों के टोकरे
उड़ेल रहा था मुझ पर
मोगरे के फूलों की तरह
फूलों की सुगंध
उसकी
बातों की तरह ही
प्यारी थी
सागर तट पर
डूबते सूरज और
उसके होने के अहसास की
ललाई से
दमक उठा था मेरा चेहरा
अंतहीन बातें
बिना शिकवा
बगैर किसी वादे के
धीरे से
मेरी बिखरी लट को
संवार गया
और
जाते-जाते दे गया
एक 'टाइट हग'
धत्त..
सर्दियों में कहां खिलते हैं
सफेद मोगरे
और सागर तट पर
पांव चूमतीं हैं लहरें
देती नहीं
प्रगाढ़ आलिंगन
चलो...
अब सुबह हो गई...
गजब -
ReplyDeleteजब---
जबर्दस्त
खूबसूरत !!
ReplyDelete:) मन खुश हुआ।
ReplyDeleteबहुत ख़ूबसूरत रचना...
ReplyDeleteयह सुबह तो कुछ अलग है. काश हर सुबह ऐसी हो. सुंदर अभिव्यक्ति.
ReplyDeleteरात गई बात गई .. :-) :-)
ReplyDeleteबहुत अच्छी प्रस्तुती
बहुत खूबसूरत कविता
ReplyDeleteसुन्दर रचना हार्दिक बधाई...
ReplyDeleteकुछ सपने भी सुहाने होते है,बहुत ही सुंदर चित्रण।
ReplyDeleteकुछ सपने भी सुहाने होते है,बहुत ही सुंदर चित्रण।
ReplyDelete'मैन इन ब्लू'
ReplyDeleteदेखा
कल रात सपने में
आया था
वो
चुप्पा इंसान
बातों के टोकरे
उड़ेल रहा था मुझ पर
मोगरे के फूलों की तरह..'मैन इन ब्लू'