Monday, August 1, 2011

बरसों पुरानी चिट़ठी

एक चिट़ठी बरसों पुरानी
मुड़ी-तुड़ी, बेरंग पीली सी
ड़ी थी बक्से में
.....एकदम नीचे
खोला, तो उसके शब् थे
मोतियों से गुथे
ावों से भरे
कहीं इसरार---
कभी मनुहार
थम गया वक्
लौट गया....बरसों पहले
उन पलों में
जब तेरा-मेरा इक नाता था
कुछ कहा-कुछ अनकहा
हमारे बीच अक्सर रह जाता था
और उस अनकहे को
शब्दों की माला बना
चिट़ठियों में पिरोते थे
और इन्हें पाकर
एकांत में हम
खूब रोते थे
संभालकर रखा है
चिट़ठियों में अब तक
अपने आंसू--तुम्हारा प्यार
आज जब
बरसों बाद खोला वो
पुराना बक्सा
तुम्हारी यादें ताजा हो गईं
क्या हुआ जो अब
हममें नहीं रहा कोई नाता
वो चिट़ठी तो है मेरे पास
मुड़ी-तुड़ी, पीली उदास सी
खो चुकी तुम्हारी याद सी .....

No comments:

Post a Comment

अगर आपने अपनी ओर से प्रतिक्रिया पब्लिश कर दी है तो थोड़ा इंतज़ार करें। आपकी प्रतिक्रिया इस ब्लॉग पर ज़रूर देखने को मिलेगी।