Tuesday, August 2, 2011

तुम्‍हारा अहसास

खूबसूरत अहसास हो तुम
ैं तुम्हें
और महसूस करना चाहती हूं
जीना चाहती हूं
पलों को
जो तुम दे सकते हो मुझे
ांटना चाहती हूं
तुम्हारे साथ
वो सब......
जो तुम्हारे साथ होने के
अहसास से
मिला है मुझे
झूठ नहीं तनिक कि
तुम्हारा अहसास
ुकून देता है मुझे
और मैं
बहुत कुछ पाना चाहती हूं
तुमसे ......
जो तुम दे सकते हो मुझे

1 comment:

अगर आपने अपनी ओर से प्रतिक्रिया पब्लिश कर दी है तो थोड़ा इंतज़ार करें। आपकी प्रतिक्रिया इस ब्लॉग पर ज़रूर देखने को मिलेगी।