रूप का तिलिस्म जब अरूप का सामना करे, तो बेचैनियां बढ़ जाती हैं...
Friday, July 1, 2011
वह चेहरा
...अब तक कुछ शब्द थे जो आंखों के आगे तैरा करते थे आकारविहीन शब्द जो सपनों का जाल बुना करते थे तुमने उन शब्दों को आकृति में बदल डाला अब एक चेहरा है जो बार-बार आंखों के आगे उभरता है मैं भागती हूं दूर उससे वो मुझमें और अधिक उतरता है ....
शब्दों का अकार ले दिखने लग्न परिक्व चेतना और जागरूकता के नये मापदंड बनाता है ... क्या वह स्थिति आयेगी ...
ReplyDeleteजहां देखता हूँ वहीं तू ही तू है ...