Sunday, July 3, 2011

कि‍सी रोज


बही जा रही हूं....
अपने द्वन्द्व में घि‍री
पहाड़ों पठारों
से रास्‍ता बना
अपने सागर से
मि‍लने
आतुर हो...
मगर क्‍या
बाहें पसारे
सागर खड़ा होगा
मेरे स्‍वागत में
और मैं नि‍र्झर-
नि‍र्मल
सरि‍ता
जा मि‍लूंगी उसमें
कि‍सी रोज.....
शायद कि‍सी रोज

2 comments:

  1. हमारा फकीर होने का सपना शायद इसी तड़प से उगा है ... कब मिलेंगे उस से ... सच कब मिलेंगे उस से ...

    ReplyDelete

अगर आपने अपनी ओर से प्रतिक्रिया पब्लिश कर दी है तो थोड़ा इंतज़ार करें। आपकी प्रतिक्रिया इस ब्लॉग पर ज़रूर देखने को मिलेगी।