Wednesday, April 27, 2011

बेबस


यादें
कभी मरती नहीं
और न ही
खत्‍म होती हैं
भावनाएं दि‍ल की,
बात ये अलग है कि‍
हालात बदल जाते हैं तो
कल्‍पनाएं
थम जातीं हैं
फि‍र नया कुछ
सोच नहीं पाता दि‍ल
और बेबस हो
गुजरे कल में
पुराना चेहरा तलाशा करता है......

1 comment:

  1. छोटा सा सुंदर सा अनुभव ... आप कैसे सहज ढंग से ख देती हाँ सब ...

    ReplyDelete

अगर आपने अपनी ओर से प्रतिक्रिया पब्लिश कर दी है तो थोड़ा इंतज़ार करें। आपकी प्रतिक्रिया इस ब्लॉग पर ज़रूर देखने को मिलेगी।