Wednesday, February 14, 2024

बसंत के आने उम्मीद...

 

हर उस जगह से तुम लापता हो गए
जहां मैं पहुंच सकती थी|
न सिर्फ पहुंचती
बल्कि आवाज भी लगाती
कि ठहरो, जरा एक नजर देख लो
शायद मन का कोई छोटा सा ही हिस्सा
अभी भी उर्वर हो

जहां कटे वृक्ष की कोई जड़
दुबककर बैठी हो
और अनुकूल हवा - पानी पा
फोड़कर धरती का सीना
सर उठा ले...

मगर तुमने
कोई मोड़, कोई रास्ता, कोई छांव
न मुड़ के देखा, न कोई निशान छोड़े
बार - बार देखती हूं
पतझड़ के गुजरने की राह
बसंत के आने उम्मीद
मगर
न खत - ओ - किताबत की जगह है कोई बाकी
न आवाज की पहुंच

बस एक मजबूत सी किवाड़ है
हमारे दरमियान
इधर हवा की सरगोशियाँ है
उधर यादों का बहिश्त
मेरे हाथ में सांकल है
मगर खटखटा सके गुजरे वक्त को
अब वो हिम्मत नहीं बाकी... 

7 comments:

  1. बस एक मजबूत सी किवाड़ है
    हमारे दरमियान
    इधर हवा की सरगोशियाँ है
    उधर यादों का बहिश्त
    मेरे हाथ में सांकल है
    मगर खटखटा सके गुजरे वक्त को
    अब वो हिम्मत नहीं बाकी.

    यादों का बहिश्त कहा छुटता है और हाथ में सांकल होते हुए भी गुजरे वक्त के दरवाजे को खटखटाने की हिम्मत भी नहीं होती... हृदय स्पर्शी सृजन रश्मि जी सादर नमस्कार आपको 🙏🙏

    ReplyDelete
  2. मार्मिक अभिव्यक्ति, वाह!

    ReplyDelete
  3. बस एक मजबूत सी किवाड़ है
    हमारे दरमियान
    इधर हवा की सरगोशियाँ है
    उधर यादों का बहिश्त
    मेरे हाथ में सांकल है
    मगर खटखटा सके गुजरे वक्त को
    अब वो हिम्मत नहीं बाकी...
    .
    अद्भुत... अत्यंत हृदयस्पर्शी 🙏

    ReplyDelete
  4. मेरे हाथ में सांकल है
    मगर खटखटा सके गुजरे वक्त को
    अब वो हिम्मत नहीं बाकी...
    बेहतरीम
    आभार
    सादर

    ReplyDelete
  5. मन की कचोट को महसूस कराती हुई हृदयस्पर्शी रचना।

    ReplyDelete
  6. मार्मिक अभिव्यक्ति

    ReplyDelete

अगर आपने अपनी ओर से प्रतिक्रिया पब्लिश कर दी है तो थोड़ा इंतज़ार करें। आपकी प्रतिक्रिया इस ब्लॉग पर ज़रूर देखने को मिलेगी।