Sunday, June 2, 2019

“फिर....?”




“इतने सालों में कभी याद नहीं आयी?”
“हर रोज़”
“मिलने का सोचा एक बार भी ?”
“हज़ारों बार”
“फिर....?”
“ फिर ......कैसे आता तुम तक?
निरंतर भटकाव और उदासी...इसका अपना ही मज़ा है ...” फीकी मुस्कान थी होठों पर।

टहनियों में उलझी शाम थोड़ी और गहरी हो गई। 

1 comment:

अगर आपने अपनी ओर से प्रतिक्रिया पब्लिश कर दी है तो थोड़ा इंतज़ार करें। आपकी प्रतिक्रिया इस ब्लॉग पर ज़रूर देखने को मिलेगी।