Friday, February 15, 2019

पल्लव नया....


मन के अरण्य में 
स्मृतियों की बंजर हथेली पर
सूखे- झरे पात हैं
एक-एक कर
चुन लूँ
बिखरी यादों को
इस उदास मौसम में
पतझड़ के आख़री पत्ते की तरह
और गुनगुनाती धूप में
धीमे-धीमे
दुख से बाहर आने का
कोई रास्ता देखूँ
कि सुना है
वसंत की ऊँगलियों में
जादू है
वो खिलाएगा पल्लव नया
उगेगा सरसों पीला
कि फिर वसंत आ रहा ।

4 comments:

  1. आपकी इस पोस्ट को आज की बुलेटिन 75वीं पुण्यतिथि - दादा साहेब फाल्के और ब्लॉग बुलेटिन में शामिल किया गया है। कृपया एक बार आकर हमारा मान ज़रूर बढ़ाएं,,, सादर .... आभार।।

    ReplyDelete
  2. मन की अरण्य के सूखे पात और बसंत के जादू की कल्पना, अत्यंत ही मोहक रूप दे गई रचना
    को आदरणीया रश्मि जी। बहुत-बहुत शुभकामनायें ।

    ReplyDelete
  3. आप कृपया कमेन्ट को moderation से अलग करे ताकि भविष्य में भी आपके ब्लाग पर आ सकूँ ।

    ReplyDelete

अगर आपने अपनी ओर से प्रतिक्रिया पब्लिश कर दी है तो थोड़ा इंतज़ार करें। आपकी प्रतिक्रिया इस ब्लॉग पर ज़रूर देखने को मिलेगी।