Wednesday, April 4, 2018

मन की दीवार.......


मन की दीवार पर हैं
यादें अनगिनत
कुछ मिट चलीं, कुछ हैं अमिट
कुछ का लिखा
याद नहीं आता 
कुछ इतनी गहरी कि
उन पर नहीं चढ़ती कोई और याद
बाहरी दीवार पर उकेरा
सबको नज़र आता है
मन की दीवार पर जो खुदा है
उसे किसको दिखाऊँ
कुरेद-कुरेद कर उकेर गया
जो एक बात कोई
किस तरह उसे भुलाऊँ, उसे मिटाऊँ।

4 comments:

  1. आपकी इस प्रस्तुति का लिंक 05.08.2018 को चर्चा मंच पर चर्चा - 2931 में दिया जाएगा

    धन्यवाद

    ReplyDelete
  2. आपकी इस पोस्ट को आज की बुलेटिन पंडित माखनलाल चतुर्वेदी और ब्लॉग बुलेटिन में शामिल किया गया है। कृपया एक बार आकर हमारा मान ज़रूर बढ़ाएं,,, सादर .... आभार।।

    ReplyDelete
  3. बहुत सुन्दर और सार्थक

    ReplyDelete
  4. यादें....! ना होतीं तो क्या होता !!

    ReplyDelete

अगर आपने अपनी ओर से प्रतिक्रिया पब्लिश कर दी है तो थोड़ा इंतज़ार करें। आपकी प्रतिक्रिया इस ब्लॉग पर ज़रूर देखने को मिलेगी।