Thursday, June 30, 2016

उदासि‍याें का रंग

''वो खुदा है तो हसरतें मेरी सब जानता होगा
वो देता है क्‍यों मुझको बस जरूरत भर ही ''




कि‍तने दि‍न हुए तुमको देखे , तुमको जि‍ए
आओ कि‍ उदासि‍याें का रंग भी उतरने लगा है




''मैं लम्‍हा हूं, एक दि‍न को वक्‍त की मुट्ठी में कैद 
आजादी का ख्‍वाहि‍शमंद भी भला यहां काैन है..'' 


No comments:

Post a Comment

अगर आपने अपनी ओर से प्रतिक्रिया पब्लिश कर दी है तो थोड़ा इंतज़ार करें। आपकी प्रतिक्रिया इस ब्लॉग पर ज़रूर देखने को मिलेगी।