Friday, August 29, 2014

कुछ बाकी है.....


भूल गए तुम कल की बातें
या याद अभी कुछ बाकी है !!

कहना है, तो कह दो मुझसे
ये रात अभी कुछ बाकी है !!


उजड़ गया है दि‍ल का चमन
पर सवाल अभी एक बाकी है !!

हो गए सारे अहसास ख़त्‍म
या प्‍यार अभी कुछ बाकी है !!

2 comments:

अगर आपने अपनी ओर से प्रतिक्रिया पब्लिश कर दी है तो थोड़ा इंतज़ार करें। आपकी प्रतिक्रिया इस ब्लॉग पर ज़रूर देखने को मिलेगी।