Thursday, March 20, 2014

ओ री गौरैया (..वि‍श्‍व गौरैया दि‍वस पर..)


ओ री गौरैया
क्‍यों नहीं गाती अब तुम
मौसम के गीत
क्‍यों नहीं फुदकती
मेरे घर-आंगन में
क्‍यों नहीं करती शोर
झुंड के झुंड बैठ बाजू वाले
पीपल की डाल पर

ओ री चि‍ड़ी
क्‍या तेरे घोंसले पर भी है
कि‍सी काले बि‍ल्‍ले की
बुरी नजर
कि‍सी के आंगन
कि‍सी की छत पर
नहीं है तेरे लि‍ए
थोड़ी सी भी जगह

ओ री चराई पाखी
कहां गुम गई तेरी चीं-चीं
क्‍यों नहीं चुगती अब तू
इन हाथों से दाना
क्‍यों नहीं गाती
भोर में तू अपना गाना

ओ री छोटी चि‍ड़ि‍या
अब हैं पक्‍के मकान सारे
कहां बनाएगी तू घोंसला
चोंच में दबाकर
कहां ले जाएगी ति‍नका

ओ री मेरी गौरैया
रूठ न जाना, खो न जाना
आओ न
मेरे आंगन वाले आइने पर
अपनी शक्‍ल देख
फि‍र से चोंच लड़ाना
मेरे बच्‍चों को भी सि‍खा देना
संग-संग चहचहाना...........

18 मार्च 2018 को प्रभात खबर 'सुरभि‍' में प्रकाशि‍त 

5 comments:

Anupama Tripathi said...

सुंदर हृदयस्पर्शी भाव ...

virendra sharma said...

सुन्दर पर्यावरण सचेत रचना :

ओ री चराई पाखी
कहां गुम गई तेरी चीं-चीं
क्‍यों नहीं चुगती अब तू
इन हाथों से दाना
क्‍यों नहीं गाती
भोर में तू अपना गाना

सबसे पहले पक्षी सुध लेते हैं टूटे गिरते मरते पर्यावरण पारि-तंत्रों तंत्रों की।

डॉ. रूपचन्द्र शास्त्री 'मयंक' said...

बहुत सुन्दर प्रस्तुति।
--
आपकी इस प्रविष्टि् की चर्चा आज शुक्रवार (21-03-2014) को "उपवन लगे रिझाने" (चर्चा मंच-1558) में "अद्यतन लिंक" पर भी है!
--
सूचना देने का उद्देश्य है कि यदि किसी रचनाकार की प्रविष्टि का लिंक किसी स्थान पर लगाया जाये तो उसकी सूचना देना व्यवस्थापक का नैतिक कर्तव्य होता है।
--
हार्दिक शुभकामनाओं के साथ।
सादर...!
डॉ.रूपचन्द्र शास्त्री 'मयंक'

HARSHVARDHAN said...

प्यारी गौरैया सदा चहचहाती रहें। सादर।।

नई कड़ियाँ : विश्व किस्सागोई दिवस ( World Storytelling Day )

विश्व गौरैया दिवस

Sadhana Vaid said...

वाह ! बहुत ही मर्मस्पर्शी एवं संवेदनशील रचना ! गौरैया तो हर बगिया की जान भी है और शान भी ! इसका संरक्षण हमारा सर्वोपरि कर्तव्य होना चाहिये !