जब तुम कहते रहते हो
लगातार
तो जी करता है
कहूं
बस करो, अब चुप भी रहो
और जब
थककर तुम
क्लांत पड़ जाते हो
बंद कर आंखें
सोने का उपक्रम करते हो
जी चाहता है
फिर सुनूं वो ही आवाज
गुंजता रहता है
कानों में
तुम्हारे स्वर का
आरोह -अवरोह
प्रतिध्वनित होता है
मेरे ही नाम का उच्चारण
जो अपनी बारम्बरता के कारण
लिपट गया है
मेरे ही 'औरा' से
मेरे वजूद की तरह......
तस्वीर.....दमन के अरेबियन समुद्र की
लगातार
तो जी करता है
कहूं
बस करो, अब चुप भी रहो
और जब
थककर तुम
क्लांत पड़ जाते हो
बंद कर आंखें
सोने का उपक्रम करते हो
जी चाहता है
फिर सुनूं वो ही आवाज
गुंजता रहता है
कानों में
तुम्हारे स्वर का
आरोह -अवरोह
प्रतिध्वनित होता है
मेरे ही नाम का उच्चारण
जो अपनी बारम्बरता के कारण
लिपट गया है
मेरे ही 'औरा' से
मेरे वजूद की तरह......
तस्वीर.....दमन के अरेबियन समुद्र की
bahut khub
ReplyDeleteबहुत सुन्दर भाव..
ReplyDeleteकोमल भावसिक्त सुन्दर रचना...
ReplyDelete:-)
वजूद ही वजूद की तलाश में,बहुत ही सुन्दर भाव के साथ रचित कृति
ReplyDeleteबहुत सुन्दर !
ReplyDeleteनवीनतम पोस्ट मिट्टी का खिलौना !
नई पोस्ट साधू या शैतान