Wednesday, September 25, 2013

उम्मीदे-पैरहन पर ....


जख्म दि‍ल का और भी गहरा होता गया ! 
बद-गुमान मसीहा तू संगदिल होता गया !!

खाकर फ़रेब बेशुमार भी ना समझा दि‍ल ! 
उस संगदिल से ही आशना होता गया !!

जिसे है फख्र अपनी चाक-दामनी पर 'रश्मि' ! 
दि‍ल उसी के उम्मीदे-पैरहन पर रोता गया !!

तस्‍वीर--साभार गूगल 

3 comments:

  1. तीनों शेर लाजवाब …

    ReplyDelete
  2. जख्म दि‍ल का और भी गहरा होता गया !
    बद-गुमान मसीहा तू संगदिल होता गया !! excellent ..

    ReplyDelete

अगर आपने अपनी ओर से प्रतिक्रिया पब्लिश कर दी है तो थोड़ा इंतज़ार करें। आपकी प्रतिक्रिया इस ब्लॉग पर ज़रूर देखने को मिलेगी।