Sunday, September 25, 2011

हमकदम

जब साथ चलने का इरादा था
खुद से कि‍या एक वादा था....
क्‍यों थाम लि‍ए अपने कदम
क्‍यों न बन पाए हमारे हमकदम ??
जो चाहा होता साथ चलना
यूं न हुई होती मैं अकेली
यूं ही मि‍ट गए कदमों के नि‍शान
न आया कोई पीछे बनने मेरा हमकदम।

1 comment:

  1. बहुत ही सुंदर पंक्तियाँ हैं.....

    ReplyDelete

अगर आपने अपनी ओर से प्रतिक्रिया पब्लिश कर दी है तो थोड़ा इंतज़ार करें। आपकी प्रतिक्रिया इस ब्लॉग पर ज़रूर देखने को मिलेगी।