\
गांव में कतारबद्ध पेड़ों परछतरियों से फैले रहते थे सुर्ख फूल
गुलमोहर केशहर के इस तंग मुहल्ले में
एक ही पेड़ था
जो ठीक मेरी खिड़की के नीचे खिलता था
उन्हें छू कर
अपने उखड़ने का दुख भूल जाती थी
यह वृक्ष नहीं, एक सेतु था
गांव से शहर की दूरी
अब थोड़ी और बढ़ गई है
कल गुलमोहर का यह पेड़ भी कट गया...
पेड़ों का भी मन भर ही चुका होगा इंसानों से |
ReplyDeleteबहुत सुन्दर
ReplyDeleteउन्हें छू कर
ReplyDeleteअपने उखड़ने का दुख भूल जाती थी
काफी कुछ भलाते और याद दिलाते है ये वृक्ष..
बहुत ही सुंदर।
वाह! बहुत खूब!
ReplyDelete