Thursday, July 5, 2018

रुको भी......


चीख़ रही तन्हाइयाँ
पिछली कई रातों से 
मत जाओ, रुको भी 
देखो एक बार 
कितनी अकेली पड़ गई तुम 
और मैं..
जलते-बुझते जुगनू देख
ललिमा भी देखती हूँ रोज़
कुछ बातें सुनकर
अनसुना करना आ गया मुझे भी।

No comments:

Post a Comment

अगर आपने अपनी ओर से प्रतिक्रिया पब्लिश कर दी है तो थोड़ा इंतज़ार करें। आपकी प्रतिक्रिया इस ब्लॉग पर ज़रूर देखने को मिलेगी।