रूप का तिलिस्म जब अरूप का सामना करे, तो बेचैनियां बढ़ जाती हैं...
Saturday, July 7, 2018
दर्द सहलाता है
झकझोरा तुमने लौटी हूँ मानो नींद के गाँव से खिंचता सन्नाटा जैसे बस टूटना ही चाहता हो अब दर्द सहलाता है आवाज़ की दुनियाँ में रंगों की सतरंगी चमक बरक़रार है।
No comments:
Post a Comment
अगर आपने अपनी ओर से प्रतिक्रिया पब्लिश कर दी है तो थोड़ा इंतज़ार करें। आपकी प्रतिक्रिया इस ब्लॉग पर ज़रूर देखने को मिलेगी।