आओ न
फिर कभी मेरे इंतजार में
तुम तन्हा उदास बैठो
और दूर खड़ी होकर
मैं तुम्हारी बेचैनी देखूंगी...
फिर कभी मेरे इंतजार में
तुम तन्हा उदास बैठो
और दूर खड़ी होकर
मैं तुम्हारी बेचैनी देखूंगी...
आओ न...
मिल जाओ कभी
राहों में बाहें फैलाए
मैं निकल जाऊँगी कतराकर मगर
खुद को उनमें समाया देखूंगी......
मिल जाओ कभी
राहों में बाहें फैलाए
मैं निकल जाऊँगी कतराकर मगर
खुद को उनमें समाया देखूंगी......
आओ न...
फिर से अजनबी बनकर
मेरा रास्ता रोको..मुझसे बात करो
मुझे लेकर दूर कहीं निकल जाओ
वादा है मेरा, झपकने न दूंगी पलकें
बस, तुममें ही डूबकर जिंदगी बसर करूंगी......।
फिर से अजनबी बनकर
मेरा रास्ता रोको..मुझसे बात करो
मुझे लेकर दूर कहीं निकल जाओ
वादा है मेरा, झपकने न दूंगी पलकें
बस, तुममें ही डूबकर जिंदगी बसर करूंगी......।
No comments:
Post a Comment
अगर आपने अपनी ओर से प्रतिक्रिया पब्लिश कर दी है तो थोड़ा इंतज़ार करें। आपकी प्रतिक्रिया इस ब्लॉग पर ज़रूर देखने को मिलेगी।