Friday, March 23, 2018

झारखंड के भांट या घांटो फूल




इस फूल को बचपन से देखा है मगर नाम नहीं जानती थी। इसकी खुश्‍ाबू ऐसी है कि‍ आपके कदम जरूर ठि‍ठक जाएंगे।
फागुन-चैत के मौसम में आप झारखंड में आसपास कहीं नि‍कल जाइए, ढेरों सफेद फूल की झाड़ि‍यां मि‍ल जाएगी।  इसे भांट या घांटो फूल कहते हैं।
पांच पंखुड़ि‍यों वाला सफेद फूल, जि‍सके मूल में गुलाबी रंग होता है, जि‍ससे भीनी-भीनी खुश्‍बू आती है। यह जंगली फूल है, मगर औषधीय पौधा है। डायरि‍या, लीवर डि‍सआर्डर, पेट में कीड़े मारने में, त्‍वचा संबंधी समस्‍या और पेट दर्द, सांप काट लेने आदि‍ में काम आता है।
शायद कोई और भी नाम हो जो मुझे नहीं पता ....

No comments: