Thursday, January 26, 2017

गणतंत्र की 68 वीं वर्षगाँठ की हार्दिक बधाइयां



गणतंत्र की यह पावन बेला
भारत वसुधा  पर छा गई
सहचर आज़ादी के बढ़े चलो
मंज़िलें सब करीब आ गई

नवल उमंग नवल उल्लास
स्वराज्य का भान करा गई
इस बगिया की हर शाख़ पर
ऋतुराज की मस्ती छा गई

लजीली सूरज की लाली
रश्मि रूप में मुस्कुरा गई
उषा काल की नव्य किरणे
नव धवल रूप बरसा गई

हरित केसर श्वेत रंग से
हिमगिरि ध्वज पहरा गई
देश में खुशियां जो बरसी
माँ भारती भी हरसा गई

फ़ोटो ...गूगल

4 comments:

  1. सुन्दर रचना. गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएँ

    ReplyDelete
  2. माँ भारती के सानिध्य सुन्दर रचना ...
    गणतंत्र दिवस की बधाई ...

    ReplyDelete

अगर आपने अपनी ओर से प्रतिक्रिया पब्लिश कर दी है तो थोड़ा इंतज़ार करें। आपकी प्रतिक्रिया इस ब्लॉग पर ज़रूर देखने को मिलेगी।