Sunday, September 7, 2014

जिंदगी खूबसूरत है.......


जो पल छूकर नि‍कल जाते हैं
ति‍तलि‍यों से
अपने परों के रंग
हाथों में हमारे छोड़ जाते हैं
उस चमकीले स्‍पर्श को, रंग को
हम महसूसते हैं
बादलों को उड़ता देख
तरसते हैं
और एक प्‍याली चाय
हाथ में थामकर
लंबी सांस ले
बादलों के ठीक नीचे चलते हैं
कि‍ जिंदगी
हर हाल में खूबसूरत है.......

तस्‍वीर- रानीखेत का एक सुंदर दृश्‍य 

6 comments:

अगर आपने अपनी ओर से प्रतिक्रिया पब्लिश कर दी है तो थोड़ा इंतज़ार करें। आपकी प्रतिक्रिया इस ब्लॉग पर ज़रूर देखने को मिलेगी।