बरसों इंतजार
आया
एक पल हाथ
फिर
बिछड़ गया
जो याद रह गया
साथ रह गया
वो
दूजा पल था
पूरी जमापूंजी
बस
दो लम्हें
एक तेरा आना
और दूसरा
चले जाना...
बीच का वक्त
न तुझे मिला
न मेरे साथ आया
उस
अमलतास वाले शहर ने
रख लिया गिरवी
अब
कर्जदार हैं हमदोनों
उस शहर के
मगर लेना है वापस
वो कीमती लम्हें
चलेंगे किसी रोज
जब बंधक छुड़ाने लायक
हम हो जाएं
जाना
पहली बार
कि इंसान ही नहीं
शहरें भी करती है
कारोबार
सूमचा वक्त
मिलन का
बिसरा दिया जेहन से
क्या किस्मत ने
बिछोह की स्याही से
लिखे थे
मिलन के पल
याद है बस
तेरा आना और चले जाना..............
अब
ReplyDeleteकर्जदार हैं हमदोनों
उस शहर के
मगर लेना है वापस
वो कीमती लम्हें
चलेंगे किसी रोज
जब बंधक छुड़ाने लायक
हम हो जाएं
बहुत सुन्दर प्रस्तुति।
बहुत शानदार भाव कर्जदार हैं हम दौनो |
ReplyDeleteवो कीमती लम्हें
ReplyDeleteचलेंगे किसी रोज
जब बंधक छुड़ाने लायक
हम हो जाएं
बहुत सुन्दर प्रस्तुति।