Tuesday, February 11, 2014

'जिंदगी'....


मत कहो कि‍सी को
'जिंदगी'
कहने से रूठ जाती है
'जिंदगी'
जब लगता है कुछ खोने
तो ऐसे में
अपनी कीमत जताती है
'जिंदगी'

************

हाथ से कुछ छूटते-छूटते भी
संभल जाता है
पल भर में जिंदगी का
चेहरा बदल जाता है
नि‍राशा की
अंतहीन गहराइयों में भी उतरकर
तेरे प्‍यार के सहारे
फांस दि‍ल का नि‍कल जाता है....


एक खूबसूरत दि‍न और मेरे कैमरे की नज़र....

3 comments:

  1. जिन्दंगी में हमेशा कभी खुशी कभी गम लगा ही रहता है,बेहतरीन प्रस्तुति...!

    RECENT POST -: पिता

    ReplyDelete
  2. आपकी इस प्रस्तुति का लिंक 13-02-2014 को चर्चा मंच पर दिया गया है
    आभार

    ReplyDelete

अगर आपने अपनी ओर से प्रतिक्रिया पब्लिश कर दी है तो थोड़ा इंतज़ार करें। आपकी प्रतिक्रिया इस ब्लॉग पर ज़रूर देखने को मिलेगी।