नील......
जब से हम
पड़े हैं प्यार में
तुमने मुझे चांद समझा
और मैंने तुम्हें समंदर
हम दूर हैं
ये हमारी किस्मत है
मैं खुद को तुममें
विलीन करना चाहती हूं
तुम प्रेम की
चांदनी तले
उम्र गुजारना चाहते हो
और अब
जागी है तुममें ये
अनोखी ख्वाहिश
कि तुम ही बनो
इस चांद को छूने वाले
पहले नील आर्मस्ट्रांग......
तस्वीर मेरे कैमरे की...
जब से हम
पड़े हैं प्यार में
तुमने मुझे चांद समझा
और मैंने तुम्हें समंदर
हम दूर हैं
ये हमारी किस्मत है
मैं खुद को तुममें
विलीन करना चाहती हूं
तुम प्रेम की
चांदनी तले
उम्र गुजारना चाहते हो
और अब
जागी है तुममें ये
अनोखी ख्वाहिश
कि तुम ही बनो
इस चांद को छूने वाले
पहले नील आर्मस्ट्रांग......
तस्वीर मेरे कैमरे की...
bahut umda.....
ReplyDeleteबहुत ही सुन्दर !
ReplyDeleteबहुत बढियां..
ReplyDelete