Saturday, November 16, 2013

.कहां खो गए हो तुम....




नहीं होता है ऐसा....कभी नहीं हुआ...सदमे में हूं....ये क्‍या हो रहा है...तुम बदल रहे हो....या चीजें...या सब कुछ...

लंबी दूरी पाटी नहीं जाती....लंबा इंतजार बर्दाश्‍त नहीं होता...जो कभी न हुआ हो...कि‍सी भी हाल में..जो वो होने लगे तो मन में हजारों आशंकाएं फन उठाकर खड़ी हो जाती है......
क्‍या इतना फानी सा सब कुछ .....

देखो न......दक्षि‍ण में सरे-शाम उगने वाला वो चमकीला सि‍तारा आज अपनी जगह से खि‍सका हुआ है.......और मेरे देखते ही देखते ओझल हो गया नि‍गाहों से.....

शायद मेरी बेसब्री इतनी ज्‍यादा थी कि उससे बर्दाश्‍त नहीं हुआ.....छुप गया वो....डूब गया वो....मेरा मन भी डूबने लगा है आज.....ठंढी झील की गहराइयों में.....

एक बार फि‍र से तन्‍हा हूं....यादों के साथ...आंसुओं के साथ....और आज है बस पूनम से एक दि‍न पहले की रात.....

जीवन का ये पहला दि‍न है....जब तुम नहीं हो...कहीं भी...मेरे आसपास....
जाने क्‍यों मन कहता है....अकेली हो गई हो तुम....

नील....कहां खो गए हो तुम....

तस्‍वीर--साभार गूगल

5 comments:

  1. आप की ये सुंदर रचना आने वाले सौमवार यानी 18/11/2013 को नयी पुरानी हलचल पर लिंक की जा रही है... आप भी इस हलचल में सादर आमंत्रित है...
    सूचनार्थ।



    ReplyDelete
  2. भावुक कर देनेवाली रचना

    ReplyDelete
  3. सुन्दर प्रस्तुति-
    आभार -

    ReplyDelete
  4. खुबसूरत अभिवयक्ति.....

    ReplyDelete

अगर आपने अपनी ओर से प्रतिक्रिया पब्लिश कर दी है तो थोड़ा इंतज़ार करें। आपकी प्रतिक्रिया इस ब्लॉग पर ज़रूर देखने को मिलेगी।