1. अच्छे सौदागर हो, चीज कमाल बेचते हो
मुफ़लिसी से घबराकर ईमान बेचते हो.....
2.हैरान हूं कि तुझसे मुलाकात हुए एक जमाना गुजर गया, मगर
जिस्म से आती है अब भी तेरी खूश्बू...कैसे तू मुझमें इतना बस गया..
3.तू खुश रहे, शाद रहे......सपनों की हसीं दुनिया आबाद रहे
मांगते हैं दुआ तेरे खातिर बहारों की...घर अपना भले बरबाद रहे
4.हर शै से पूछा उसका पता, सबने कहा मालूम नहीं
जाने कौन सी रहगुज़र ने, कदमों के निशां को संभाला होगा...
5.इस सि(म्त जाउं या उस सि(म्त...ये तय नहीं होता
सब होता है कभी-कभी एक छोटा सा फैसला नहीं होता
6.ढल गई शाम...अब तो देहरी पर इक चिराग कर दो रौशन
जुगनूओं के सहारे कब तलक कोई तेरा दर तलाशता रहेगा....
अच्छे सौदागर हो, चीज कमाल बेचते हो
ReplyDeleteमुफ़लिसी से घबराकर ईमान बेचते हो.....
..वाह!
बढ़िया, साधुवाद !!
ReplyDeleteरश्मि जी सभी के सची अशआर माशाल्लाह लाजवाब हैं ढेरों दाद कुबुलें.
ReplyDeleteअच्छा लिखा है आपने। जिंदगी की सच्चाई को रूबरू कराती हैं आपकी पंक्तियां।
ReplyDeletekhoobsoorat ashaar saje hain...
ReplyDeleteवाह .
ReplyDeleteअच्छे सौदागर हो, चीज कमाल बेचते हो
मुफ़लिसी से घबराकर ईमान बेचते हो.....
वाह बहुत उम्दा,सुन्दर व् सार्थक प्रस्तुति . हार्दिक आभार .
वाह दिल छू गई पाँचवी 5 वी पंक्तियाँ...बहुत खूब वाकई कभी कभी सब होता है मगर एक फैसला नहीं होता ....
ReplyDelete