Tuesday, September 18, 2012

तुम्‍हारा दि‍या नाम....

सुनो....
मुझे अब तक है तुम्‍हारा ही इंतजार
मगर
जि‍स दि‍न तुम
फैसला कर लोगे
दूर जाने का
और
लौटकर पास कभी नहीं आने का
उस दि‍न
अपना दि‍या नाम भी
संग अपने ले जाना.....

मैं नहीं चाहती
कि
जब मैं उदास हो
तुम्‍हारे जाने का मातम
इन आंखों में भरकर
उस दरवाजे की ओर
देखूं
जि‍स राह से
सिर्फ
तुम्‍हारे आने का
इंतजार हुआ करता था...

और ऐसे मुश्‍कि‍ल वक्‍त में
कोई और
तुम्‍हारे दि‍ए नाम से
पुकार ले मुझे
और मेरी
वीरान आंखों में
तुम्‍हारे लौट आने की मन्‍नत उपजे
फि‍र मैं.. घुटनों के बल
बैठ जाउं
दुआ के लि‍ए हाथ फैलाए

इसलि‍ए......
ले जाना तुम अपना दि‍या नाम भी
जो हर संबोधन के साथ
यादों में लि‍पटकर
बार-बार मुझ तक आ जाता है
....आने न पाए
और मैं
अपनी चुप्‍पि‍यों के साथ
तुम्‍हें भूलकर भी कोशि‍श करूं
बहते रहने की
जिंदा रहने की.........।

24 comments:

  1. और
    लौटकर पास कभी नहीं आने का
    उस दि‍न
    अपना दि‍या नाम भी
    संग अपने ले जाना.....वाह,,,सुंदर अभिव्यक्ति,,,

    RECENT P0ST फिर मिलने का

    ReplyDelete
  2. उफ़ कितना दर्द है

    ReplyDelete
  3. बहुत सुन्दर भाव रश्मि जी....
    कोमल से एहसास...

    अनु

    ReplyDelete
  4. बहुत उम्दा प्रस्तुति, गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं

    ReplyDelete
  5. इतनी शिद्दत से भी क्या कोई किसी को प्यार करता होगा ?हाँ करता ही होगा ,तभी तो ये एहसासात उपजतें हैं .बेहद सशक्त रचना .

    ReplyDelete
  6. सुंदर अभिव्यक्ति.......गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं

    ReplyDelete
  7. बहुत सुंदर!!

    आये नाम दिये और
    चल दिये कहीं मगर
    जाने को किसने रोका
    नाम भी ले जाते अगर !

    ReplyDelete
  8. अनुपम भाव संयोजित किये हैं आपने ...आभार

    ReplyDelete
  9. भावभीनी अभिव्यक्ति

    ReplyDelete
  10. भावभीनी अभिव्यक्ति

    ReplyDelete
  11. भावभीनी अभिव्यक्ति

    ReplyDelete
  12. बेहद सशक्त रचना .

    ReplyDelete
  13. वाह! बहुत भावमयी प्रभावी रचना...

    ReplyDelete
  14. सबसे पहले हमारे ब्लॉग 'जज्बात....दिल से दिल तक' पर आपकी टिप्पणी का तहेदिल से शुक्रिया.........आज पहली बार आपके ब्लॉग पर आना हुआ...........पहली ही पोस्ट दिल बहुत पसंद आई.......बहुत खूब...........आज ही आपको फॉलो कर रहा हूँ ताकि आगे भी साथ बना रहे|

    कभी फुर्सत में हमारे ब्लॉग पर भी आयिए- (अरे हाँ भई, सन्डे को भी)

    http://jazbaattheemotions.blogspot.in/
    http://mirzagalibatribute.blogspot.in/
    http://khaleelzibran.blogspot.in/
    http://qalamkasipahi.blogspot.in/

    एक गुज़ारिश है ...... अगर आपको कोई ब्लॉग पसंद आया हो तो कृपया उसे फॉलो करके उत्साह बढ़ाये|

    ReplyDelete

अगर आपने अपनी ओर से प्रतिक्रिया पब्लिश कर दी है तो थोड़ा इंतज़ार करें। आपकी प्रतिक्रिया इस ब्लॉग पर ज़रूर देखने को मिलेगी।