Monday, January 23, 2012

वि‍षवमन


जीवन में एक नहीं
कई एक ऐसे क्षण आए
जब लगा
एक ऐसे चेहरे की
तलाश है
जो अपना सा लगे
और
जि‍सके कंधे पर सर रखकर
आंसू बहा लूं
दि‍ल का सारा बोझ उलटकर
राहत पा लूं...
सच कहती हूं
इन क्षणों में
तुम्‍हारी बहुत याद आती है
मगर
साथ-साथ चली आती है
कुछ कड़वी यादें
और तुम्‍हारी बातों में लि‍पटा जहर
जो मेरे प्रेम के बदले
कभी दि‍या था तुमने
..और मैं रूक जाती हूं
तब भी
जब तुम अपना हाथ
बढ़ाते हो
और मैं उसे थामने के बजाय
बचकर नि‍कल जाती हूं
क्‍योंकि
सुन रखा है जमाने से
कि‍ इंसानी फि‍तरत
नहीं बदलती कभी..
तो फि‍र
मैं नीलकंठ तो नहीं
जो सब जानकर भी
प्रेमरूपी जहर
हलक में उतार लूं..
अब तो मुझे भी
तुमसे.....तुमसा ही
वि‍षवमन की आदत हो गई है.....।




7 comments:

  1. सुन रखा है जमाने से
    कि‍ इंसानी फि‍तरत
    नहीं बदलती कभी..very nice.

    ReplyDelete
  2. मैं नीलकंठ तो नहीं
    जो सब जानकर भी
    प्रेमरूपी जहर
    हलक में उतार लूं..
    अब तो मुझे भी
    तुमसे.....तुमसा ही
    वि‍षवमन की आदत हो गई है.....।waah

    ReplyDelete
  3. प्रेम वो भी जहर रुपी ... क्या सचमुच वो प्रेम ही है ... ?

    ReplyDelete
  4. वाह क्या खूब अन्दाज़ है।

    ReplyDelete

अगर आपने अपनी ओर से प्रतिक्रिया पब्लिश कर दी है तो थोड़ा इंतज़ार करें। आपकी प्रतिक्रिया इस ब्लॉग पर ज़रूर देखने को मिलेगी।