दिल में है बेचैनी बहुत
साथ ही
उलझन है बेशुमार
ये कुछ पाने की है खुशी
या खोने का है गम.......
मिलन का है दिल को इंतजार
या जुदाई का है आगाज
जाने क्या है.....
जो दिल में उठती है
एक लहर की तरह
चीरती है दिल को
किसी नश्तर की तरह
मगर
समझ नहीं पाती
कि इस किनारे लगूं
या.....पार जा उतरूं
क्या करूं
जो कुछ पल सुकून के मिले
समेट लूं
या खोल दूं बंद मुट़ठी
रेत की तरह
मुट़ठियों से रिसने से अच्छा है
हवाओं के साथ हो लूं
फिर चाहे
जिस सिम्त जा लगे
जिंदगी का सफीना..........।
साथ ही
उलझन है बेशुमार
ये कुछ पाने की है खुशी
या खोने का है गम.......
मिलन का है दिल को इंतजार
या जुदाई का है आगाज
जाने क्या है.....
जो दिल में उठती है
एक लहर की तरह
चीरती है दिल को
किसी नश्तर की तरह
मगर
समझ नहीं पाती
कि इस किनारे लगूं
या.....पार जा उतरूं
क्या करूं
जो कुछ पल सुकून के मिले
समेट लूं
या खोल दूं बंद मुट़ठी
रेत की तरह
मुट़ठियों से रिसने से अच्छा है
हवाओं के साथ हो लूं
फिर चाहे
जिस सिम्त जा लगे
जिंदगी का सफीना..........।
मुट़ठियों से रिसने से अच्छा है
ReplyDeleteहवाओं के साथ हो लूं
गहन भावों की अभिव्यक्ति.......
उलझने हैं तो सुलझेंगी भी
ReplyDeleteसुन्दर भाव
रेत की तरह
ReplyDeleteमुट़ठियों से रिसने से अच्छा है
हवाओं के साथ हो लूं
फिर चाहे
जिस सिम्त जा लगे
जिंदगी का सफीना..........।
बहुत अच्छा, कुछ तो है जो आपको तराश रहा है. तरशना ही तो जीवन की साधना है. बिना तरशे इस तरह के भाव पैदा ही नहीं होते.
कशमकश को बखूबी उकेरा है।
ReplyDeleteआपने अपने मन के अनादर उठते कई ऐसे सवालों को जो अकसर लगभग सभी के अंदर उठा करते हैं बड़ी खूबसूरती के साथ उकेरा है।
ReplyDeleteसमय मिले कभी तो आयेगा मेरी पोस्ट पर आपका स्वागत है
Waah! Behtreen!
ReplyDelete