Wednesday, March 12, 2008

उदास चांदनी


उदास चांदनी
कुछ इस तरह
हमारे दि‍ल में
उतर जाती है

गोया
सीने में
कोई नश्‍तर
हौले से
चुभा दि‍या हो
कि‍सी ने

8 comments:

अगर आपने अपनी ओर से प्रतिक्रिया पब्लिश कर दी है तो थोड़ा इंतज़ार करें। आपकी प्रतिक्रिया इस ब्लॉग पर ज़रूर देखने को मिलेगी।