मैंने हर बार की
मुखौटे के पीछे
इंसान के असली चेहरे को देखने की
पहचानने की कोशिश
मगर मेरी नजरों ने
हर बार धोखा खाया
क्योंकि
असली चेहरों के उपर
कई परत थे नकली चेहरों के
और मैं उनमें उलझती
पहचानने की कोशिश करती
फिर खाकर धोखा
खामोश बैठ जाती
मुखौटे के पीछे
इंसान के असली चेहरे को देखने की
पहचानने की कोशिश
मगर मेरी नजरों ने
हर बार धोखा खाया
क्योंकि
असली चेहरों के उपर
कई परत थे नकली चेहरों के
और मैं उनमें उलझती
पहचानने की कोशिश करती
फिर खाकर धोखा
खामोश बैठ जाती
हाँ ऐसा ही होता सच्चे लोगों के साथ मैंने भी जीवन से यही सीख ली है! आपकी यह कविता पढ़कर क़तील साहब की यह पंक्तियाँ बरबस याद आ गयीं...
ReplyDeleteजब भी चाहें इक नय़ी सूरत बना लेते हैं लोग
एक चेहरे पर कई चेहरे सजा लेते हैं लोग