Wednesday, February 6, 2008

यादों की तितलियां


पता नहीं
तुम भिज्ञ हो या अनभिज्ञ
मगर ये सत्‍य है।
कोई रैना नहीं बीती ऐसी, जब तुम्‍हारी याद ने
यादों का भंवर न उठाया हो,
मगर क्षणमात्र को ही
क्‍योंकि, पश्‍चात़ इसके
बड़ी निर्ममता से दमित कर दी जाती हैं यादें
कारण
शायद तुम्‍हें ज्ञात हो...

1 comment:

  1. बधाई रश्मि बधाई। उम्मीद है लगी रहोगी और ब्लॉग को मंजिल तक पहुंचाओगी।

    ReplyDelete

अगर आपने अपनी ओर से प्रतिक्रिया पब्लिश कर दी है तो थोड़ा इंतज़ार करें। आपकी प्रतिक्रिया इस ब्लॉग पर ज़रूर देखने को मिलेगी।