Monday, March 4, 2013

मायने ....



कोई एक रि‍श्‍ता
बनाना चाहता है
और कोई बस संभालना

ह्रदयतल से उठी चाहत को
शब्‍द देना
नि‍हायत ही बेवकूफ़ाना कदम होता है

जबकि पता हो आपको कि
शब्‍द कुछ दूर चलकर अपने मायने बदल देते हैं......


तस्‍वीर--पलाश के फूलों से लाल हुआ जा रहा है जंगल...मेरे कैमरे को बह़त भा गया पलाश

4 comments:

  1. शब्दों के मायने बदल जाते हैं-
    कई कारकों के प्रभाव से-
    बढ़िया बात कही है आदरेया-
    आभार-

    ReplyDelete
  2. बहुत सुंदर भावाभिव्यक्ति
    साभार..........

    ReplyDelete

अगर आपने अपनी ओर से प्रतिक्रिया पब्लिश कर दी है तो थोड़ा इंतज़ार करें। आपकी प्रतिक्रिया इस ब्लॉग पर ज़रूर देखने को मिलेगी।